फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी बुजुर्ग गांव में मंगलवार की सुबह लगभग 9:00 बजे रामदयाल सैनी उम्र लगभग 75 वर्ष का कच्चा घर बारिश के कारण ढह गया। जिसके मलबे में दबकर वृद्ध रामदयाल सैनी की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद शव को मलबे से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।