हुसेनाबाद ग्राम सभा में तेजाब हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद बांसडीह पुलिस ने अलग-अलग स्थानो से घटना में शामिल एक महिला सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बांसडीह ने बृहस्पतिवार के दिन बताया कि गिरफ्तार सभी चारों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया है।