मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा नगर पालिका में तहसील कार्यालय में पानी भर देखा गया जानकारी मुताबिक शनिवार के दिन दोपहर दो से तीन के बीच में तेज बारिश हुई जिसके बाद तहसील कार्यालय के अंदर पानी भारत देखा गया नगर पालिका की पानी निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण यहां पर पानी भराव देखा गया, सीएमओ वैभव देशमुख ध्यान दें जिससेबिगड़ी व्यवस्था ठीक हो।