मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत नर्मदा तट बोरास मैं हमने जाकर जानकारी ली मां नर्मदा तट पर मां नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जानकारी मुताबिक ऊपरी क्षेत्र में तेजी से बारिश हो रही है साथ ही बरगी डैम के 11 गेट खोले गए , जिसके कारण जल स्तर बढ़ रहा हमले शनिवार के दिन जाकर जानकारी ली नर्मदा पर।