शाजापुर शहर के सबसे व्यस्त ट्रैफिक चौराहे पर लंबे समय से बारिश के हुए बड़े-बड़े गड्ढे आखिरकार बुधवारभर दिए गए हैं। ये गड्ढे बारिश के कारण बन गए थे, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन गड्ढों की वजह से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा और भारी आक्रोश था।आज ट्रैफिक चौराहे के इन गड्ढों को गिट्टी और रेती से भर दिया गया है।