जबलपुर जिले में राशन दुकानों से बेचे जाने वाले 2,20,12,460 रुपये मूल्य के खाद्यान्न की मात्रा में पीओएस मशीन एवं पोर्टल से अवैधानिक रूप से हेराफेरी करने वाले 11 राशन दुकान के 29 संचालकों और 4 शासकीय सेवकों सहित 33 लोगों के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में 4 शासकीय कर्मचारी भी शामिल है।