धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने आज वार्ता लेकर बताया कि सोमवार मंगलवार की मध्य रात अज्ञात बदमाश लूट के इरादे से भानपुरी निवासी कृतराम साहू के घर घुसे थे। और पति पत्नी को बंधक बनाकर घर से पांच हजार रुपये और सोने चांदी के गहने को लूट लिए। साथ ही बदमाशो ने कृतराम को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया। जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।