तेजपुर के एसआर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार दोपहर मे स्कुल छुट्टी के बाद अपनी बाईक से घर आ रहे शारीरिक शिक्षक की अचानक बाईक सहित गिरने से हॉस्पिटल ले जाने पर मौत होने का मामला सामने आया हे। रात 9 बजे मिली जानकारी अनुसार शारीरिक शिक्षक अनिल कुमार शर्मा पुत्र मुरारीलाल शर्मा उम्र 57 वर्ष निवासी करणी नगर जानावारी जो घाटोल उपखण्ड के देवदा स्कुल मे कार्यरत थे।