मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर सोन नदी घाट पर मछली मारने के दौरान सोन नदी में गिरकर डूबने से एक मछुआरे की मौत हो गई। मछुआरे की मौत की सूचना मिलने के बाद मनेर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मछुआरे की पहचान इसलामगंज गांव के रहने वाले विजेंद्र साहनी 48 वर्षीय बताया जा रहा है।