घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुशल एक्का ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर ससामान्य चिकित्सा,परिवार नियोजन, राष्ट्रीय किशोर किशोरी स्व परामर्श,कुपोषण,एनीमिया,दांत, मुख,टीकाकरण,एनसीडी,तंबाकू नियंत्रण,योग,सहित कई स्टाल लगाए गए।