रविवार 1 बजे नवागत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय द्वारा बाढ़ के दृष्टिगत संवेदनशील तटबंधों, बेलवा सुल्तानजोत, सुआव नदी, चौका कला, कोडरी घाट, रिंग रोड, खरझार नाला, सिसई घाट आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह, एई बाढ़ खंड अंकित वर्मा, जेई विकास मिश्रा सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे उन्होंने कटान पर कड़ी नजर रखने को कहा।