उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को 5 बजे बयान जारी कर कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए लगातार निःशुल्क सेवा प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 153 बसों के माध्यम से लगभग 6,647 श्रद्धालुओं को निःशुल्क पठानकोट और कांगड़ा तक पहुंचाया गया है।