सेंधवा-युवती को जोगवाड़ा रोड पर युवक ने छेड़ा,मतीन अली निवासी जोगवाड़ा रोड ने छेड़ा,परिजनों के साथ शहर पुलिस थाना पर रिपोर्ट करने पहुची युवती,मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया,थाने पर पहुचे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को थाना प्रभारी ने दिलाया विश्वास गिरफ्तार करकर 24 घण्टे में न्यायालय में करेंगे पेश,युवक पहले भी कर चुका है।