सीकर जिला मुख्यालय स्थित स्मृति वन से सोमवार को तेजा रन मैराथन का आयोजन किया गया। सोमवार सुबह 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार स्मृति वन से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मैराथन नगर परिषद अंबेडकर सर्किल बजरंग कांटा होते हुए जाट बाजार पहुंची। मैराथन में राजगढ़ के धर्मेंद्र पूनिया एवं महिला वर्ग में हरियाणा की अनिता कुमारी विनर रही।