पांढुर्णा पुलिस ने गबन के आरोपी सौसर कवरपीपला निवासी जितेंद्र गुमेरिया को गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे छिंदवाड़ा जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अजय मरकाम ने शाम 7:00 बजे बताया की आरोपी युवक ने भारत फाइनेंस बैंक में 13 लाख 52 हजार का गबन किया था। आरोपी ने समूह की महिला से नगद राशि लेने के बावजूद बैंक में जमा नहीं किए थे। आरोपी पर धारा 420 के तहत केस दर्ज है।