श्योपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) प्रखंड बड़ौदा की गौ सेवा टीम ने आज गुरुवार को शाम 07 बजे बागर तिराहा और बस स्टैंड से दो घायल गोवंश का रेस्क्यू किया। घायल गायों को तुरंत रामद्वारा स्थित अस्थाई गौशाला में पहुंचाया गया, जहां उनका निजी पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।