जमीन विवाद को लेकर अफताब खान पिता शेख हबीबुल्ला उर्फ हबीब खान, पाकुड़ जिला के ग्राम पंचायत थाना अमड़ापाड़ा, निवासी ने लोहरदगा डीसी कार्यालय में लिखित आवेदन दिया है।अफताब खान का कहना है कि मौजा कैमो, थाना नं-212, अंचल-लोहरदगा स्थित आरएस खाता नं-255/21 और प्लॉट नं-497/428, 787, 788/713 कुल 6.32 एकड़ जमीन उनके दादा शेख अब्दुल करीम उर्फ कुदरतउल्लाह के नाम है।