चैनपुर पुलिस ने स्टोन चिप्स लदा वाहन को जब्त किया है।रविवार को संध्या 4: बजे चैनपुर थाना प्रभारी श्री राम शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया वाहन का रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 16 एफ 5079 पर 26.50 घन मीटर स्टोन चिप्स लदा था। शुक्रवार की रात चैनपुर थाना गेट के समीप खनन निरीक्षक के द्वारा पकड़ा गया था। उन्हें क्या आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।