जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता 2025 में गांडेय के जबरदहा में संचालित "दीया पब्लिक स्कूल" के बच्चों ने भी अपना परचम लहराया है।इस बात की जानकारी स्कूल के निदेशक दिनेश रवानी ने मंगलवार की दोपहर 2 बजे दी।उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिलास्तरीय इस चौथे योगासना प्रतियोगिता में हमारे "दीया पब्लिक स्कूल" के बच्चों ने भाग लिया।