देवरी महाराजपुर थाना अंतर्गत आने वाली झिराघाटी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया जा रहा है कि मामला बुधवार की अलसुबह का है जहां सरसों के बोरे से भरा ट्रक क्रमांक RJ 11 GB 2125 जो कि NH - 44 फोरलेन की मुख्य सड़क नरसिंहपुर से सागर की तरफ जा रहा था। तभी वह झिराघाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया...