गाजीपुर में हर घर जल योजना को धरातल पर पहुंचाने वाला जल निगम पर खुद अपनी समस्याओं से जूझते हुए काला दिवस मना रहा है।मंगलवार को जल निगम कार्यालय में चपरासी से लेकर अधिकारी तक सभी कर्मचारियों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उनका कहना है कि विभाग में बीते छह महीनों से न तो वेतन का भुगतान हो रहा है और न ही रिटायर कर्मचारियों को पेंशन मिला है।