रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित एक किराना दुकान पर शराब की अवैध बिक्री की शिकायत मिलने के बाद आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि समय-समय पर ऐसे मामलों की शिकायतें मिलती रहती हैं,जिनकी आबकारी निरीक्षक द्वारा जांच कराई जाती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी स्टेशन पास इसी तरक के मामले में कारवाई की गई है।