शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में शनिवार को जेब काटने का मामला सामने आया है। मोतीपुरा प्लांट छबड़ा निवासी जगजीवन राम मीणा ने बताया कि वह अपनी पुत्री सिमरन को दिखाने आया था जेब में करीब 27 हजार रुपए रखे हुए थे जो गायब हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह निजी अस्पताल में गया था वहा पैसे रखे हुए थे वापिस जिला अस्पताल में दिखाने आया तो पैसे गायब मिले।