खलारी थाना क्षेत्र के चूरी स्थित सपही नदी में सोमवार दोपहर तीन बजे नहाने गए धनबाद निवासी सर्विस इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में हुई है, जो रामगढ़ के बोस स्केल कंपनी में सर्विस इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। कंपनी का अनुबंध सीसीएल के एनके व पिपरवार क्षेत्र में है, जहां वह वजन घर का मेंटेनेंस का कार्य देख रहे थे।