पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के इख्तियारपुर गांव में बीती रात वोटर री-वैरिफिकेशन में लगे BLO पर कुछ लोगों ने बांस बल्ले से हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में बीएलओ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।डिजिटल दस्तावेज से जुड़े मोबाइल की छिनतई कर ली गई। बीच बचाव में गए चाचा और पत्नी को भी बुरी तरह पीटा। शनिवार को शाम के लगभग 4 बजे घायल BLO ने घटना की जानकारी दी.