अशोकनगर जिले की बेटी शाढ़ौरा अंचल को गौरवान्वित कर बुधवार दोपहर 3 बजे शाढ़ौरा पहुंची नगर मे अनेकों स्थानों पर आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया गया उल्लेखनीय है कि कजाकिस्तान मे आयोजित एशियाई शूटिंग शाटगन चैंपियनशिप में मानसी ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है