पटेरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पचायत नागमणि एवं वमनपुरा में आज बुधवार शाम 5 बजे करीब ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से पूर्ण शराबबंदी का महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया।ग्रामवासियों ने तय किया कि अब गांव में न तो शराब बेची जाएगी और न ही पीने की अनुमति होगी। यदि कोई व्यक्ति शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।