प्रदेश के चंबा जिले में तीन दिन में बड़ी तबाही हुई है. यहां पर बीते दो दिन से मोबाइल नेटवर्क गायब हैं।सबसे ज्यादा परेशानी का मणिमहेश में देखने को मिल रहा है।यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भरमौर,हंडसर,और मणिमहेश के रास्ते पर फंसे हुए हैं।यात्रा को फिलहाल,स्थगित कर दिया गया है।खबर की जानकारी वीरवार शाम 4 बजे सोशल मिडिया से मिली है।