दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ का थाना क्वार्सी इलाके के नगला पटवारी, मौलाना आजाद नगर और शहंशाहबाद से सामने आया है। जहां भारी बरसात के बाद ओवरफ्लो हुए नाले का पानी कई घरों में घुस गया। इस हादसे में एक मकान धस गया जबकि दूसरे मकान में दरारें आ गए और अन्य कई मकानो हल्की फुल्की टूट फुट हो गई। इसी दौरान मकान गिरने से हादसे में कई बच्चे भी चोटिल हो गए।