उत्तर प्रदेश का कन्नौज जिला प्राचीन काल से धार्मिक नगरी रहा है, जिसके प्रमाण आज देखने को मिल रहे हैं, प्राचीन काल की विध्वंश प्राचीन धार्मिक मूर्तियों को देखकर उस समय की याद ताजा कर देते है जब भारत में औरंगजेब व मोहम्मद गौरी और महमूद गजनबी जैसे लोगों ने अपनी कू्ररता से हिन्दू मंदिरों को तोड़ा मूर्तियों को विध्वंश कर दिया था, आज भी ऐसी मूर्तियां मंदिरो में है।