फतेहपुर में बुधवार करीब 12 बजे को बिधुत बिभाग के अधिकारियो, कर्मचार्रियों व रिटायरियों ने फतेहपुर में पनप रही गुंडागर्दी पर रोष व्यक्त किया तो वहीं गुंडागर्दी नहीं चलेगी, आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे पहुचाओ के लगाए गए नारे. ज्ञात रहे बीती देर रात बिधुत मंडल फतेहपुर के उपमंडल रे में तैनात एसडीओ गुरनाम सिंह व जेई शाम शर्मा के साथ मारपीट हुई है.