शिवपुरी शहर में गणेश उत्सव का आगाज़ भक्तिमय माहौल में हुआ। बुधवार को शहर के फिजिकल क्षेत्र से छोटी-बड़ी गणेश प्रतिमाओं को डीजे, गाजे-बाजे और रंग-गुलाल उड़ाते हुए शोभायात्रा के रूप में पांडालों तक ले जाया गया। इस दौरान क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को मार्ग को वन-वे करना पड़ा।