लाडवा में पुलिस ने लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल रेहड़ी आज इंपाउंड कर दी है। और पुलिस ने मोटरसाइकिल रेहड़ी चालकों को चेतावनी दी है। कि इसको बनवाना और चलाना दोनों गैरकानूनी है। और इसको दोबारा से ना चलाए। वही मोटरसाइकिल रेहडी चालकों ने रोष जताया है। उन्होंने कहा कि जब उनके पास कोई काम नहीं है तो वह क्या करें। अब उनके रोजगार को भी प्रशासन छीन रहा है।