शनिवार शाम 6 बजे द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शोएब खान की न्यायालय ने बांदरी के प्रकाश सोर की हत्या के मामले में एक आरोपी मुनई सोर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, 5 जनवरी 25 की रात लगभग 9 बजे बांदरी निवासी प्रकाश सोर का शव क्वाला रोड पर पड़ा मिला था पुलिस ne हत्या के मामले में मुनई को गिरफ्तार किया था न्यायालय ने दोष सिद्ध पाने पर न्यायालय ने सुनाई सजा