खरगोन में बोहरा समाज ने बुधवार शाम ईद मिलादुन्नबी व धर्मगुरुओं की सालगिरह पर भव्य जुलूस निकाला। आमिल साहब शेख अली हुसैन खेरीवाला की सदारत में सैफी मस्जिद से शुरू हुए जुलूस में 1500 समाजजन शामिल हुए। जुलूस में 5 झांकियों के माध्यम से रेन वाटर हार्वेस्टिंग, ट्री प्लांटेशन, सेव स्पैरो और नो मोबाइल अंडर 15 जैसे संदेश दिए गए|