सराफा स्थित अति प्राचीन श्री गणेश जी का मंदिर पुरातत्व विभाग के अंतर्गत सर्वे अनुसार यह स्वयंभू प्राचीन मूर्ति लगभग 700 वर्ष पुरानी है। एक और अपने आप में चमत्कार है कि भगवान श्री गणेश की पाषाण की यह प्रतिमा अपनी जगह पर लगभग 35 डिग्री झुकी हुई है और बिना सहारे के व्यवस्थित रूप से है। होलकर स्टेट द्वारा छोटा मंदिर यहां बनवाया गया था उसके पश्चात सराफा संगठन