आज मंगलवार को दोपहर 3 30 बजे के करीब छात्र नेता राजीव बास्की के नेतृत्व में दुमका के एसपी महिला कॉलेज के हॉस्टल की छात्रा दिग्घी स्थित सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय पहुंच कर skmu की कुलपति डॉ कुनूल कंदीर को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में लिखा गया है कि हॉस्टल में रहकर यूजी सेमेस्टर 6 की पढ़ाई पूरी कर चुकी है।