सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब सीमांत क्षेत्र त्यूणी थाना क्षेत्र से लगते मोरी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय शबीना पुत्री यासीन नदी में गिर गई। घटना उस वक्त हुई जब वह क्यारी गांव से ट्राली के रास्ते नदी पार कर अपने गांव बंखवाड़ लौट रही थी, तभी वह अचानक ट्राली से फिसलकर नदी में गिर गई। सूचना पर थाना त्यूनी पुलिस और SDRF टीम मौके