कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेल मंत्रालय ने दानापुर–पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12149/50) का स्थायी विस्तार सुपौल तक करने की स्वीकृति दे दी है। अब यह ट्रेन सीधे सुपौल से पुणे तक जाएगी। इस फैसले से सुपौल समेत आसपास के जिलों के लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह खबरहमारे द्वारा बुधवार को दिन के 11:00 कवर किया गया!