शनिवार को समय लगभग 5 बजे गदागंज के चरूहार टावर के पास एक बगिया को उजाड़ दिया गया है। आरोप है कि प्रतिबंधित पेड़ों समेत दर्जनभर से अधिक पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए। स्थानीय लोगों ने माधवपुर वन विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगाया है, जबकि घटना स्थल विभागीय कार्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद न मुकदमा दर्ज हुआ और न ही जुर्माना लगाया गया।