पुलिस अधीक्षक नूंह, राजेश कुमार ने आज थाना ट्रैफिक माण्डीखेडा का औचक निरीक्षण कर प्रबंधक थाना नगीना, प्रबंधक थाना ट्रैफिक माण्डीखेडा सहित नशा मुक्ति टीम के साथ एक गोष्ठी कर साईबर अपराध, नशा तस्करी, व्हीकल चोरी सहित अन्य अपराध एंव अपराधियों के खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही कर उनसे सख्ती से निपटने बारे आदेश दिये ।