कोडरमा-कोवार मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर 1 बजे थाना क्षेत्र के गरचांच पेट्रोल पंप टीटहिया मोड के समीप स्कूटी और बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बाइक सवार 45 वर्षीय उदय पासवान, निवासी राजधनवार (गिरिडीह) शामिल हैं। वहीं स्कूटी पर सवार बेको गांव निवासी 17 वर्षीय सूरज पंडित एवं 32 वर्षीय बीरेंद्र पंडित (दोनो