मंगलवार दोपहर 2 बजे कैम्प कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान के तहत विधायक आराधना ने देश में लोकतांत्रिक मूल्यों पर मंडरा रहे खतरे को लेकर तगड़े संघर्ष का आहवान किया है। विधायक मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा किसानों को तकलीफ उठानी पड़ रही है। उन्होने कहा कि यूरिया खाद की आपूर्ति में सरकार के हर झूठे दावे की कलई पूरी तरह खुल गयी है।