हलिया थाना के मनिगढ़ा गांव निवासी एक व्यक्ति ने रविवार सुबह करीब 10:00 बजे हलिया थाने में तहरीर देकर पत्नी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देकर बताया कि मध्य प्रदेश के हनुमना थाना के जड़कुड़ गांव निवासी एक व्यक्ति हमारी पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। खोजबीन के बाद न पता चलने पर मुकदमा दर्ज कराया है।