मंगलवार 12 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का घोड़ाडोंगरी आगमन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला दौरा था, जिसे लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह पर स्वागत के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते दिखे।