रविवार को धार चचरोट में कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है वही यहां भूस्खलन से एक चार कमरों का स्लेट पोस्ट मकान पूरी तरह से शर्तिग्रस्त हो गया और पशुशाला दहने से करीब 15 बकरियां दब कर मर गए जबकि एक गाय भी घायल हो गई। खबर लगते ही शाहपुर के विधायक केवल से पठानिया ने भारी बारिश में अपने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया ।