धान में इन दिनों लटों का प्रकोप बना हुआ हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र के कीट वैज्ञानिक प्रो. हरीश वर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कौशल कुमार सोमाणी एवं अल्फा नगर के कृषि पर्यवेक्षक हेमराज वर्मा ने धान में लट प्रभावित क्षेत्र के गाँवों डोरा, तुलसी का भ्रमण किया।