उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में जिले में बेसहारा पशुओं के विषय पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मेयर प्रवीण पोपली, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त नीरज, एएमसी डॉ प्रदीप हुड्डा, नगर निगम पार्षद सहित बड़ी संख्या में डेयरी संचालक व पशुपालक उपस्थित रहे।