मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को झाबुआ के पेटलावद से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपए की 28वीं किश्त ट्रांसफर की है। हर लाभार्थी के अकाउंट में 1250-1250 रुपए आए हैं। सीएम ने कहा कि इस दीपावली के बाद 1500 रुपए लाड़ली बहनों के खाते में दिए जाएंगे। सीएम ने अफसरों को निर्देशित किया कि किसानों को कोई परेशानी नहीं आना चाहिए।