जोधपुर के भीतरी शहर में रहने वाले सुनार को अपने परिचितों से गोल्ड पर लोन लेना महंगा पड़ गया।आरोपियों ने लोन चुकाने के बावजूद उसे गोल्ड नहीं लौटाया। गोल्ड को गलाने और आगे बेचे जाने की आशंका जताते हुए पीड़ित ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए बुधवार दोपहर 3:00 बजे खांडा फलसा थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने दंपति सहित एक सुनार को नामजद कर अब जांच शुरू की है।